दो टूक वार्ताः नर्सिंग भर्ती का शासनादेश जल्द जारी करें– 

by | Aug 13, 2022 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ ने एनएचएम निदेशक से की भेंट, ये मांगें उठाई– 

गोपेश्वरः चमोली जनपद के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे स्वास्थ्य सचिव व एनएचएम के निदेशक डा. आर राजेश कुमार से जिला अस्पताल में संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ से जुड़े स्टाफ नर्सेज ने भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि नर्सिंग भर्ती के शासनादेश के लिए संविदा एवं बेरोजगार महासंघ द्वारा 27 जुलाई से अनिश्चित कालीन धरना दिया जा रहा है। लेकिन अफसोस आज तक इस संबंध में कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई है।

कहा गया कि विगत दो वर्षों से 2621 पदों पर भर्ती लंबित है, जिस कारण पूरे प्रदेश के संविदा एवं बेरोजगार नर्सेज आक्रोशित हैं व अपने को निराश एवं हताश महसूस कर रहे हैं। कहा गया कि 24 दिसंबर को कैबिनेट में मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की मौजूदगी में ‌नर्सिंग भर्ती वर्ष वार कर दी गई, किंतु उच्च पदस्थ अधिकारियों के नकारात्मक रवैये के कारण सात माह बीत जाने के बावजूद इस संबंध में कोई कार्रवई आगे नहीं बढ़ पाई है।

अब निर्णायक आंदोलन की चेतावनी दी है। इस पर निदेशक डा. आर राजेश कुमार ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। इस मौके पर अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण, कोषाध्यक्ष रवि सिंह रावत, प्रवक्ता अमिता धीमान, मीडिया प्रभारी अल्का नेगी, गौतम, सोनम, मनोरमा, गंगा रावत, नेहा, वंदना नौटियाल, विनीता, ममता, प्रीति, नेहा, अनीता आदि मौजूद रहे। 

error: Content is protected !!