एसपी श्वेता चौबे ने किया कोतवाली चमोली में नई बैरक का शुभारंभ–
गोपेश्वरः कोतवाली चमोली में पुलिस कर्मियों के ठहरने के लिए बनाई गई आधुनिक सुविधायुक्त मॉर्डन पुलिस बैरक का शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने उद्घघाटन किया।
पुलिस कर्मियों की जीवनशैली और रहन-सहन में गुणात्मक सुधार व बेहतर वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से कोतवाली चमोली में वर्षों पुराने जर्जर बैरकों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बैरक का रिब्बन काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि बैरक को आधुनिक स्वरुप देने के पीछे पुलिस कर्मियों को स्वस्थ वातावरण प्रदान करना है। स्मार्ट बैरक में प्रत्येक पुलिस कर्मी के लिए स्टोरेज बेड व अलमारी की सुविधा दी गई है।
इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शाह, प्रतिसार निरीक्षक रविकांत सेमवाल के साथ ही कोतवाली निरीक्षक, यातायात निरीक्षक आदि मौजूद रहे। बता दें कि चमोली जनपद की सभी कोतवाली और थानों में आधुनिक बैरक अस्तित्व में आ गई हैं। अब सभी जगहों पर पुलिस कर्मियों को आरामदायक कमरे मिल गए हैं। बैरक में शौचालय, बाथरुम सहित शयन कक्ष तक का आधुनिकीकरण किया गया है।