आक्रोशः चमोली में बंद का इन जगहों पर रहा व्यापक असर–

by | Oct 2, 2022 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

अंकिता भंडारी हत्याकांड के विरोध में रहा बंद, छोटे वाहनों के नहीं चलने से लोगों को हुई परेशानी– 

गोपेश्वरः अंकिता भंडारी हत्याकांड के विरोध में उत्तराखंड बंद का चमोली जनपद में गोपेश्वर और नंदानगर में काफी असर रहा। यहां बाजार बंद होने के साथ ही छोटे वाहन भी नहीं चले। हालांकि अन्य जगह पर बाजार सामान्य खुले रहे।

उत्तराखंड बंद के समर्थन में गोपेश्वर बाजार पूरी तरह से बंद रहा। टैक्सी यूनियन ने पहले ही टैक्सियों का संचालन बंद रखने का निर्णय ले लिया था। जिससे गोपेश्वर से किसी भी क्षेत्र के लिए छोटे वाहनों का आवागमन नहीं हो पाया। वहीं बाजार भी पूरी तरह से बंद रहा।

हालांकि रविवार को गोपेश्वर में साप्ताहिक बंदी के चलते बाजार बंद रहता है, लेकिन कुछ दुकानें खुली रहती हैं और वाहनों का आवागमन भी जारी रहता है। लेकिन उत्तराखंड बंद के तहत इस रविवार को यहां सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रही। सिर्फ सब्जिी, दूध और मेडिकल की दुकानें ही खुली रही। वहीं वाहनों के नहीं चलने से आवागमन करने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

लोग बस स्टैंड पर खड़े किसी वाहन का इंतजार करते रहे। नंदानगर बाजार भी पूरी तरह से बंद रहा। मैक्स व सूमो का संचालन भी नहीं हुआ। वहीं स्थानीय जपप्रतिनिधियों, टैक्सी यूनियन, सामाजिक संगठन और स्थानीय महिलाओं ने नगर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इसके अलावा नंदानगर विकासखंड के ग्राम पंचायत ल्वाणी, लाखी, सुंग, लुंतरा, क्रूड़, सैंती आदि गांवों में महिलाओं ने प्रदर्शन कर अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की। कहा कि देवभूमि को कलंकित करने वाले को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।

error: Content is protected !!