ओपन वर्ग व अंडर 16 आयु वर्ग के छात्र ले सकेंगे भाग, पढ़े क्या है दौड़ में प्रतिभाग करने की प्रक्रिया–
गोपेश्वर। गौचर औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले में 15 नवंबर को खेल विभाग की ओर से क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया जाएगा। खेल विभाग के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह चौधरी ने बताया कि पुरुष ओपन वर्ग में 5 किलोमीटर दौड़ मेला स्थल से चटवापीपल पुल तक तथा वापसी मेला स्थल तक आयोजित की जाएगी।
महिला ओपन वर्ग के लिए 3 किलोमीटर दौड़ मेला स्थल से सिदेली रोड तक तथा वापसी इसी सड़क से मेला स्थल तक, जूनियर बालक वर्ग (अंडर 16 वर्ष) के लिए 2 किमी दौड़ मेला स्थल से हवाई पट्टी मार्ग तक व वापसी पुनः मेला स्थल तथा जूनियर बालिका वर्ग ( अंडर16 वर्ष) के लिए मेला स्थल से हवाई पट्टी तथा मेला स्थल तक दौड़ आयोजित की जाएगी।
पुरुष व ओपन महिला वर्ग में 3100 रुपये का प्रथम, द्वितीय के लिए 2100 रुपये और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 1100 रुपये पुरस्कार के तौर पर दिए जाएंगे। इसी प्रकार जूनियर बालक व बालिका वर्ग में 2100 रुपये प्रथम, 1500 द्वितीय व 1100 रुपये तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को दिए जाएंगे।
खेल विभाग के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह चौधरी ने बताया कि इंच्छुक आवेदक अपना निशुल्क आवेदन 14 नवंबर को अपराह्न तीन बजे से पांच बजे शाम तक फुटबॉल मैदान गौचर में फुटवाल प्रशिक्षक मुकेश नेगी को तथा 15 नवंबर को सुबह साढ़े 7 बजे से 8 बजे तक मेला मुख्य द्वार पर दे सकते हैं।