रैली में हजारों कर्मचारी होंगे शामिली, पढें आज क्या क्या बनीं रणनीति–
नंदानगरः पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की विकासखंड सभागार में बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्णप्रयाग में प्रस्तावित हुंकार रैली में नंदानगर ब्लॉक से 1000 कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे।
पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की ओर से 18 दिसंबर को कर्णप्रयाग में पेंशन हुंकार रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली की तैयारियों को लेकर रविवार को नंदानगर में मोर्चा की बैठक हुई।
इस दौरान जिला कार्यकारिणी महामंत्री सतीश कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश चंद्र गौड़, महामंत्री राजकिशोर कनियाल, सीमा पुंडीर, डा. नवनीत फोनिया, विनिता रावत, रश्मि रावत आदि मौजूद रहे, जोशीमठ में भी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्णप्रयाग में आयोजित रैली को लेकर कर्मचारियों ने बैठक कर रणनीति तैयार की है।
जोशीमठ में आयोजित बैठक में तय किया गया कि रैली में शत प्रतिशत कर्मचारी हिस्सा लेंगे। विकासखंड सभागार में आयोजित बैठक में मोर्चा के आईटीएल के प्रांतीय प्रभारी अवधेश सेमवाल ने कहा कि पुरानी पेंशन को लेकर केंद्र सरकार के लिए यह निर्णायक समय है। रैली का मकसद सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित करना है।
जोशीमठ विकासखंड के अध्यक्ष मदनमोहन जोशी ने कहा कि जोशीमठ विकासखंड से रैली में शतप्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति रहेगी। अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति चमोली के अध्यक्ष मोहन जोशी ने कहा कि पुरानी पेंशन की लंबे समय से मांग चल रही है। लेकिन इसपर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस दौरान सोमेश भंडारी, जगदीश प्रसाद सिलोड़ी, आशीष मिश्रा, सुधीर सिंह, उमेश नौटियाल, किशोरी मंशवाल, वेनी प्रसाद, अनिल रावत आदि मौजूद रहे।