पहली बार आयोजित किया गया सम्मान कार्यक्रम, 35 सेवानिवृत अधिकारी हुए शामिल–
गौचरः 8वीं वाहिनी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल की ओर से शनिवार को बल से सेवानिवृत अधिकारियों को सम्मानित किया गया। बल के महानिदेशालय के निर्देश पर सेनानी हफीजुल्लाह सिद्दीकी के नेतृत्व में पहली बार धूमधाम से सेवानिवृत्त दिवस मनाया गया।
आईटीबीपी कैंप परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में कमान अधिकारी (उप सेनानी) अशोक सिंह नेगी ने सबसे उम्रदराज सेवानिवृत्त अधिकारी दयाल सिंह को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इसके पश्चात 35 सेवानिवृत्त अधिकारियों को सम्मानित किया गया।
इस दौरान निशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें चिकित्साधिकारी डॉ. गोविंद ने सेवानिवृत्त अधिकारियों के स्वास्थ्य की जांच की। सेनानी हफीजुल्लाह सिद्दीकी ने कहा कि बल की ओर से देश की सीमाओं की निगेहबानी के साथ ही सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।